मझिआंव : मझिआंव के अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। इस मौके पर अंचलाधिकारी राकेश सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग सहाय, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार एवं राधा कृष्ण मंदिर के योग प्रचारक सह शिक्षक अवधेश सोनी आदि ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए और रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने को लेकर देश के तमाम राज्यों में चल रहे योगाभ्यास में भाई-बहन एवं साधक शिविरों में पहुंच कर योग कर रहे है। साथ ही संक्रमण एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दैनिक योगाभ्यास बहुत जरूरी है, योग करने से लोग सदा निरोग रहते है।