श्री बंशीधर नगर : पूर्वमंत्री सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामचन्द्र केशरी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी बंशीधर नगर पर आरोप निर्धारित करते हुए एफआईआर दर्ज कराने का आदेश देने की मांग किया है।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिए आवेदन में श्री केशरी ने खरीफ विपणन 2019-20 में धान क्रय केंद्र के दोषी कर्मचारियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध सक्षम पदाधिकारी से जांच कराकर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश देने के लिए उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हृदय से धन्यवाद दिया है।
आवेदन में उन्होंने कहा है कि कर्मचारियों पर तो कार्रवाई हुई, लेकिन प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने इस प्रखण्ड में 884 किसानों को निबंधित कराया।
निबंधन का कार्य पदाधिकारी द्वारा आंख मूंदकर किया गया। प्रखण्ड से बाहर के गलत किसानों का भी निबंधन करने में किसी तरह की सतर्कता नही बरती गई।नियम कानून को ताक पर रखकर निबंधन किया गया, जिससे इतना बड़ा भ्रष्ट्राचार हुआ। इस आशय की प्रति उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को देकर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।