श्री बंशीधर नगर : थाना क्षेत्र के तुलसी दामर ग्राम में रविवार को हुई मारपीट में विक्षिप्त उदय वियार को टांगी से मारकर घायल कर दिया गया। परिजनों ने घायल उदय वियार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
घायल उदय वियार के भाई विनोद वियार ने बताया कि गांव के पिंटू वियार, राकेश वियार, हरनाथ वियार सहित अन्य लोगों ने मारकर घायल कर दिया। घायल उदय वियार के परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दे दिया है।