गढ़वा : गढ़वा विधानसभा के बसपा के पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र साह ने चीन के साथ भारत की हुई गोलीबारी में शहीद कर्नल और सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि लद्दाख क्षेत्र में चीन के साथ झड़प में कर्नल समेत 20 भारतीय सैनिकों के शहादत की खबर अति दुःखद और झकझोर देने वाली है। केंद्र सरकार को अब अत्यधिक सतर्कता और सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। देश के लोगों को विश्वास है कि भारत सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी तथा देश का एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। सरकार की कमियों को भुलाकर ऐसे नाजुक समय मे पूरा देश एकजुट है। सरकार को जनता के उम्मीदों पर खरा उतरना है।