रमना : रमना - डंडई मार्ग पर सड़क दुर्घटना में रमना की हरी गणेश मोड़ निवासी उपेंद्र राम के 21 वर्षीय पुत्र अनुपम कुमार तथा बाजार निवासी पुसू गुप्ता 22 वर्षीय पुत्र नितिश गुप्ता मंगलवार को ट्रक से साइड लेने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमना में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुपम कुमार को रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं नीतीश कुमार को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।