भवनाथपुर : डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार के मनमानी से परेशान ट्रेक्टर व पिकअप वाहन मालिकों ने खाद्यान्न परिवहन के लिए गाड़ी को भेजने से इंकार कर दिया। वाहन मालिक द्वारा बताया गया कि डोर स्टेप डिलीवरी के ठेकेदार द्वारा गाड़ी का भाड़ा बहुत ही कम दिया जाता है, जिससे गाड़ी में तेल तो भरा देते हैं लेकिन ड्राईवर को भी देने के लिए भी पैसा नहीं बचता। ऐसे में गाड़ी नहीं चल पाएगा। जब वाहन मालिकों द्वारा गाड़ी नहीं भेजा गया तो ठेकेदार चन्दन गुप्ता वाहन मालिकों से प्रखण्ड कार्यालय गेट के पास शिवमन्दिर के प्रांगण में वाहन मालिकों से बैठक किया और बोला कज जहां का भाड़ा कम मिल रहा है वहां मै भाड़ा सुधार कर दूंगा तब जाकर वाहन मालिक वाहन को भेजने को तैयार हुए और गाड़ी को खाद्यान्न परिवाहन हेतु भेजा।
इस सम्बन्ध में ठेकेदार चन्दन गुप्ता के द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि कुछ जगहों का भाड़ा कम मिल रहा था जिसका लिस्ट मैं वाहन मालिकों द्वारा लिया हूं। उसे सुधार कर उनको भाड़ा पिछले महीने का भी दूंगा।
बैठक में उपेन्द्रनाथ राउत, प्रभात यादव, कामेश्वर मेहता, धर्मजीत यादव, सत्येन्द्र सिंह, परशुराम राउत सहित कई वाहन मालिक उपस्थित थे।