गढ़वा : गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) संजय कुमार द्वारा चलाए जा रहे संवादात्मक पहल "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम के तहत मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के होटल संचालकों से अनौपचारिक चर्चा की गई। इस एक घंटे की बातचीत में शहर के प्रमुख होटल व्यवसायियों के साथ-साथ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार और जिला पर्यटन कार्यालय के विशेषज्ञों ने भी भाग लिया।
होटल व्यवसायियों ने रखी समस्याएं और सुझाव
बैठक के दौरान होटल व्यवसायियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। होटल महाराजा पैलेस के संचालक प्रकाश कुमार ने मझिआंव मोड़ पर टेंपो व टोटो चालकों की वजह से लगने वाले ट्रैफिक जाम की शिकायत की, जिस पर एसडीएम ने नगर परिषद को शहरी प्रबंधन को सुधारने का निर्देश दिया।
होटल व्यवसायी पहली बार एक मंच पर आए एकजुट
तिवारी रेस्ट हाउस के उमाकांत तिवारी और होटल पद्मावत के राघवेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि यह पहली बार है जब जिले के सभी होटल संचालक एक मंच पर आए हैं। उन्होंने "कॉफी विद एसडीएम" कार्यक्रम को इसके लिए प्रेरणास्रोत बताया और भविष्य में अपनी स्तर पर भी बैठकें आयोजित करने की बात कही।
सुरक्षा नियमों के पालन पर दिया गया जोर
एसडीएम ने सभी होटल संचालकों से अपील की कि वे सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें। प्रत्येक मेहमान का आईडी विवरण संधारित कर थाना को साझा करें, ताकि विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण में प्रशासन को सहयोग मिल सके।
सीसीटीवी व अग्निशमन यंत्र अनिवार्य
एसडीएम ने सभी होटलों में पर्याप्त मेमोरी स्टोरेज के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने और अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने निजता का सम्मान बनाए रखने की भी बात कही।
झारखंड पर्यटन विभाग से पंजीकरण का सुझाव
उन्होंने सभी संचालकों को झारखंड पर्यटन विभाग से पंजीकरण कराने का सुझाव देते हुए इसके लाभों को रेखांकित किया—जैसे होटल की विश्वसनीयता बढ़ना, सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना आदि।
गढ़वा के पर्यटन स्थलों को करें प्रमोट
एसडीएम ने कहा कि होटल परिसर में गढ़वा के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे सुखल्दरी, अन्नराज डैम, बंशीधर मंदिर आदि के फोटो और विवरण लगाएं ताकि बाहर से आने वाले पर्यटक गढ़वा के स्थलों से परिचित हो सकें।
प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध
एसडीएम ने बताया कि होटल स्टाफ को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिलाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जिसके लिए जिला पर्यटन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में होटल रॉयल पद्मावती, एसएनसी इंटरनेशनल, होटल कृष्णा हरि, होटल जी श्री, गुप्त वाटिका, तिवारी रेस्ट हाउस, होटल वीनस इंटरनेशनल, सांझा चूल्हा, होटल ठाकुर महल, होटल विकास इन, होटल राज पैलेस, होटल ग्रैंड व्यू, आरडीएस इन समेत अन्य होटलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
साथ ही जिला पर्यटन विशेषज्ञ पुष्कर गुप्ता, संदीप कुमार और गौरव कुमार की भी उपस्थिति रही।