गढ़वा : झारखंड में एक मई से बिजली दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने इस फैसले को जनता के साथ "धोखा" बताते हुए कहा कि झामुमो सरकार ने बिजली फ्री देने का वादा कर सत्ता में आने के बाद जनता पर महंगाई का बोझ डालने का काम किया है।
रितेश चौबे ने कहा कि बिजली की कीमतें बढ़ने से घरेलू उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और इसका असर अन्य क्षेत्रों में भी महंगाई के रूप में देखने को मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार जनहित की उपेक्षा कर रही है और जनता को न तो सुचारु रूप से बिजली मिल रही है, न ही वादों के मुताबिक राहत।
उन्होंने कहा कि गर्मी से लेकर बरसात तक बिजली विभाग सेवा सुधार के नाम पर बार-बार कटौती करता है और अब ऊपर से दरों में वृद्धि कर दी गई है, जिससे जनता त्रस्त है। चौबे ने झामुमो सरकार पर कर वसूली का खेल खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि शहर और गांव दोनों क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ता बिजली दर बढ़ोतरी से परेशान हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कनेक्शन देने के नाम पर विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूली जाती है, जिससे गरीब तबका कनेक्शन लेने में असमर्थ हो जाता है। भाजपा ने मांग की है कि बिजली कनेक्शन के लिए मामूली शुल्क तय किया जाए ताकि आम जनता को कठिनाई न हो।
रितेश चौबे ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा, "हेमंत सरकार को जनादेश जनता की सेवा के लिए मिला था, लेकिन बिजली दर बढ़ाकर उसने जनता के विश्वास का अपमान किया है।
इस मौके पर भाजपा नेता संजय जायसवाल, नवीन जायसवाल, राजेश विश्वकर्मा, लव ठाकुर समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।