गढ़वा : गढ़वा सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में स्थित बिरसा दवाखाना का मंगलवार को विधिवत रूप से जीर्णोद्धार किया गया। शुभारंभ सचिन उमेश कुमार अग्रवाल और संस्था के कोषाध्यक्ष विनय कुमार राय ने पूजा-पाठ कर के किया। जीर्णोद्धार के बाद यह दवाखाना आम जनता के लिए और अधिक सुलभ और उपयोगी बन गया है।
इस अवसर पर बिरसा दवाखाना के कोषाध्यक्ष विनायक राय ने जानकारी दी कि बिरसा औषधि केंद्र पूर्व से ही संचालित था, लेकिन लोगों की बढ़ती आवश्यकताओं और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसका पुनः विकास किया गया है। उन्होंने बताया कि अब यह दवाखाना 24 घंटे खुलेगा और यहां अन्य दवा दुकानों की तुलना में सस्ती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
विनायक राय ने कहा कि अक्सर लोग रात या आपातकालीन परिस्थितियों में दवा के लिए परेशान रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बिरसा दवाखाना में 24 घंटे दवा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यह भी बताया गया कि संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय लोगों को लगातार सहयोग दिया जाता है, जिनके लिए निशुल्क दवाओं की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सेवा जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान हॉस्पिटल मैनेजर सूर्यमणि त्रिपाठी, डॉ. विकास केसरी, उत्तम कुमार, पवन कुमार, अक्षय कुमार, चंदन स्वामी, करण कुमार, अभिषेक भारद्वाज, शुभम चौबे समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।