गढ़वा : माता-पिता की पुण्यतिथि पर सदर अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फल और ब्रेड
गढ़वा। जिले के आरबी क्योर क्लिनिक के निदेशक डॉ. आर. रत्न प्रिया ने अपने स्वर्गीय पिता उमेश प्रसाद सोनी एवं माता नगीना देवी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर मानव सेवा का एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। शनिवार को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर डॉ. रत्न प्रिया ने कहा कि उनके माता-पिता जीवन भर सेवा और परोपकार को सर्वोच्च मानते थे। उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए जरूरतमंदों की मदद करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में आत्मीयता और सेवा का माहौल देखने को मिला। फल और ब्रेड पाकर मरीजों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मरीजों और उनके परिजनों ने इस मानवीय पहल के लिए डॉ. रत्न प्रिया और उनके सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
सेवा कार्यक्रम में डॉ. विकास केशरी, डॉ. नौशाद आलम, पीयूष सोनी, ख्याति सोनी समेत अन्य सहयोगी भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।