मेराल : मेराल थाना क्षेत्र के बिकताम गाँव में मंगलवार को 90 वर्षीय बोदी भुइयां की बेरहमी से पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने इस जघन्य वारदात की सूचना मेराल थाना को दी।
थाना प्रभारी विष्णु कांत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के पुत्र लाल बिहारी भुइयां ने गांव के ही उपेंद्र भुइयां उर्फ अकलू भुइयां पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी उपेंद्र भुइयां ने वृद्ध की हत्या के साथ-साथ अपनी पत्नी मनीता देवी, मां कोलपतिया कुंवर, छोटे भाई की पत्नी सुनीता देवी और गांव के ही कमलेश भुइयां को भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। थाना प्रभारी विष्णु कांत ने बताया कि यह घटना अहले सुबह की है। मृतक के पुत्र के आवेदन पर उपेंद्र भुइयां के खिलाफ थाना कांड संख्या 92/25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।