भवनाथपुर (गढ़वा) : सेल के विस्थापित परिवार संघर्ष समिति, भवनाथपुर का बैठक रविवार को सरैया विद्यालय परिसर में सुशील कुमार चौबे के अध्यक्षता में की गई। बैठक में उपस्थित सैंकड़ों महिला - पुरूष विस्थापित परिवार उपस्थित थे। बैठक में सर्वसमति से एक स्वर में निर्णय लिया गया कि, सेल प्रबंधन से पूर्व वार्ता के अनुसार यदि प्रबंधन के द्वारा 5 मीटर से अधिक जो खनन के नाम पर समतल जमीन को घेरा किया गया उसे नहीं हटाया गया तो बाध्य होकर आगामी 25/09/2020 के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेवार सेल प्रबंधन होगा।
बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष- वीरेंद्र साह, उपाध्यक्ष - भानु गुप्ता, भारत साह, सचिव- जमुना राम, कोषाध्यक्ष- विश्वनाथ साह, महा सचिव- रामविजय साह, सूचना मंत्री- अजय कुमार गुप्ता, संरक्षक सुशील चौबे, राजेश बैठा, मोहन साह, धर्मेन्द्र साह , कृष्णा साह आनंद पासवान, दीपक लाल जायसवाल, जितेंद्र पाठक, इंद्रजीत कुमार गुप्ता, बीरबल साह, सोहन साह सहित अन्य लोग शामिल थे।