गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ़ गढ़वा ग्रीन के द्वारा क्लब के सदस्य लायन उमेश अग्रवाल के पिता स्वर्गीय बंशीलाल अग्रवाल की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पोषण माह में पौष्टिक आहार (फल एवं ब्रेड )का वितरण सदर असपताल गढ़वा मे मरीजों के बिच किया गया।
रीजन चेयरमैन लायन अमित कश्यप ने जनमानस से अपील किया कि जब भी घर से बाहर निकले मास्क का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि मास्क हमें कोरोना जैसी बीमारी से बचाता ही है साथ में धूल से होने वाली बीमारियों से भी बचाता है।
अध्यक्ष लायन हर्ष अग्रवाल ने लोगों को साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने और अपने घर के आस पास पानी नहीं जमा होने देने की सलाह दी। क्योंकि पानी मे डेंगू, चिकन गुनिया इत्यादि के जानलेवा मच्छर पनपते हैं।
इस महामारी काल मे हमलोगों को अपने और अपने परिवार और अपने समाज की सुरक्षा खुद भी करनी है।
कार्यक्रम में सचिव लायन विनय कश्यप, लायन उमेश अग्रवाल, लायन पवन अग्रवाल, लायन नीरज कुमार, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो अनूप कुमार इत्यादि उपस्थित थे।