गढ़वा : जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सुशील कुमार दास ने कुशल युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 52 प्रशिक्षणार्थी, जिनमें चिनिया से 3, नगर उंटारी से 5, रमना से 2, मेराल से 2, धुरकी से 4, रंका से 2, मझियाओं से 2, रमकंडा से 4, कांडी से 9, भवनाथपुर से 4, भंडरिया से 3, बिशुनपुरा से 4, बरगढ़ से 3, केतार से 3, रंका से 2 प्रशिक्षणार्थियों को जिला ऑफिस परिसर से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।
सभी प्रशिक्षणार्थी रांची, जमशेदपुर, धनबाद व रायपुर में स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र में नि:शुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण में इन्हें विभिन्न ट्रेड जैसे सिलाई, सहायक नर्स, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर, गोदाम परिचालक, दो पहिया वाहन परिचालन आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा, ताकि प्रशिक्षणार्थी ट्रेनिंग लेकर अपना स्वरोजगार कर सकें।
साथ ही संबंधित रोजगार में कुशल होकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकें।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक इस अवसर प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बेहतर ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप सभी अपने क्षेत्र के कार्यकुशल हो जायेंगे, जिससे आपको रोजगार प्राप्त करने में सहूलियत प्रदान होगी।
मौके पर के जिला समन्वयक संयोग संगम पांडे, जिला प्रबंधक नवल किशोर राजू, (जॉब रिसोर्स पर्सन) दीदी तथा मोबिलाइजर्स समेत अन्य उपस्थित थे।