गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा ज्वाइन करने के साथ ही एक्शन में आ गए हैं। आज उन्होंने गढ़वा प्रखंड के तिलदाग पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए।
जब हमारे चैनल के प्रतिनिधि ने उनसे दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि आज उनके द्वारा तिलदाग पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। पंचायत भवन में गंदगी देख वे भड़क गए उन्होंने पंचायत भवन हर हाल में साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि विकास योजना धरातल पर है। उन्होंने कहा की प्रखंड के सभी पंचायत में विकास कार्य का निरीक्षण किया जाएगा अगर कहीं कोई कमी पाया जाता है या मशीन के द्वारा कार्य करते हुए पाए जाते हैं तो फोटो खींच कर तुरंत कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने साफ लहजे में कहा कि गढ़वा प्रखंड में विकास कार्य धरातल पर उतरेंगे और किसी की भी कोई कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।