गढ़वा : गढ़वा महिला थाना में आज मेराल थाने के टिकुलिया गांव की एक अधेड़ महिला जो 4 बच्चे की मां है, को, शौहर द्वारा तलाक किए जाने के मामले को लेकर दिनभर हाई वोल्टेज ड्रामा चला। इस दौरान जहां एक और महिला का आरोप था कि उसके शौहर का समधीन के साथ अवैध संबंध है, जिसके कारण वह उसे तलाक दे रहे हैं, तथा उसके बच्चों ने भी इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अवैध संबंध के कारण उसके पिता अपना सारा संपत्ति उक्त महिला को देने के फिराक में उसकी अम्मी को तलाक दे दिए हैं। इधर इस मामले में महिला के पति ने अवैध संबंध होने से साफ इंकार किया है।
दरअसल आज महिला थाना में पहुंची तलाकशुदा महिला ने जो आपबीती बताया उसके अनुसार 40 वर्ष पहले उसकी शादी जिस से हुई थी, उसी शौहर ने आज तलाक तलाक तलाक बोलकर उसी तलाक दे दी।
उक्त मामला मेराल थाना के टीकुलडीहा गांव की है। बता दें उस गांव की सलून बीबी जिसे तलाक दिया है, उसका पति अब्दुल रहमान शाह ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया तथा तलाक दे दिया। सैलून बीवी ने बताया कि उसके चार बच्चे हैं और 2 दिन पहले उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। उसने बताया कि मेरे पति का छोटे बेटे की सास से अवैध संबंध है। वे पैसा जमीन सब उसके नाम करना चाह रहे हैं। उसने बताया कि उसकी शादी सन 1992 में हुई थी। वह आज गढ़वा महिला थाना परिसर में बैठी हुई रो रही थी। उसने बताया कि अब वह बेसहारा हो चुकी है तथा उसके चार छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसके पुत्र ने भी पिता पर आरोप लगाया कि उसके पिता का किसी महिला से अवैध संबंध है तथा उसकी मां को उसके पिता मारपीट भी करते हैं।
जबकि इस मौके पर थाना के द्वारा बुलाए गए आरोपी अब्दुल रहमान शाह ने बताया कि यह जो आरोप है बेबुनियाद है महिला खुद तलाक देने को बोल रही थी।