केतार : केतार थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी राजेश्वर वियार 50 वर्ष की मौत मंगलवार की शाम 7:30 बजे अज्ञात बाइक के धक्के से हो गया। बताते चलें कि राजेश्वर वियार अपने घर जा रहा था। तभी तीखी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक राजेश्वर वियार को धक्का मार दिया। जिससे सिर में गंभीर चोट आई।
परिजन तत्काल अस्पताल न जाकर झाड़ फुक में लग गए। ग्रामीणों को समझाने के बाद बुधवार को 8 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया। चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिए। रिम्स जाने के दौरान रास्ते में ही राजेश्वर वियार की मौत हो गयी।