भवनाथपुर : भवनाथपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की बीती रात्रि थाना क्षेत्र के धनीमंडरा स्कूल के समीप एक खलिहान में भूसा में छुपाकर रखा गया एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज किया है।
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि धनीमंडरा में स्कूल के पास खलिहान में हथियार छुपा कर रखने की सूचना थी। सूचना के आलोक में किए गए छापेमारी में हथियार बरामद कर लिया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा अब तक थाना क्षेत्र के धनीमंडरा के कामेश्वर पासवान के घर से एक कट्टा और सात जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था, सिंदुरिया टोला के आलोक साव के घर से दो देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस, धनीमंडरा गांव से दो देशी कट्टा व सात कारतूस तथा पंडरिया से एक देशी कट्टा सहित कुल पांच अवैध देशी हाथियार व कारतूस बरामद करते हुए अभी तक दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।