गढ़वा : गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय कल्याणपुर, गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) इकाई ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के निमित्त स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गीत संगीत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्पा कुमारी प्रथम तथा जूही कुमारी दूसरे स्थान पर रही।
इस मौके प्राचार्या डॉ संयुक्ता कुमारी सिंह, एन एस एस पदाधिकारी प्रो. अनीता तूफानी, डॉ अर्चना कुमारी, ङॉ शीशम साहू, प्रो एस एन रॉय, डॉ राजश्री अखौरी, डॉ कविता कुमारी, प्रो नेलन तिर्की, प्रो सुनील पाल, प्रो ज्योति सिंह, प्रो ललिता कुमारी, गौतम सिंह तथा रमेश कुमार उपस्थित थे।