खरौंधी : खनन विभाग ने बालू के अवैध कारोबार को ले चर्चित रहे खरौंधी प्रखंड में बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को चिन्हित कर उनके द्वारा अवैध रूप से भंडारण किए गए बालू के उठाव पर तत्काल रोक लगाते हुए शो कॉज किया है।
खरौंधी प्रखंड में बालू के अवैध भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी योगेंद्र बड़ाईक एवं थाना प्रभारी अर्जुन पासवान की ओर से सिसरी पंचायत में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर नदी के किनारे बालू का अवैध भंडारण पाया गया। उसे लेकर जिला खनन पदाधिकारी की ओर से थाना में आवेदन देकर 10 लोगों को को नोटिस भेजकर शो कॉज करते हुए आदेश किया गया है कि आप बिना अगले आदेश के किसी भी स्थिति में बालू का उठाव नहीं करेंगे।
जिन्हें नोटिस दिया गया उनमें सुधीर मेहता, विकास कुमार मेहता, संदीप मेहता, दशरथ ऋषिकेश रामनाथ सिंह रूप मेहता का नाम शामिल है।
थाना प्रभारी अर्जुन पासवान ने बताया कि सिसरी में अवैध बालू को लेकर छापामारी किया गया था।जिसमें डोमनी नदी के किनारे बालू का अवैध भंडारण किया हुआ पाया गया है। जिसे जब्त कर लिया गया है। देखने के लिए चौकीदार को सौंपा गया है।