मझिआंव :
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के जुर्म में तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दी।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि थाना केस कांड संख्या 14/24, दिनांक 27 फरवरी को धारा 341 342 324 504 506 307 34 भादवि के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी,जिसमें लिखा गया था कि
बरडीहा थाना क्षेत्र के लोका गांव निवासी उदय यादव के पुत्र विकास यादव के साथ मुखदेव हाई स्कूल खेल के मैदान में परीक्षा के दौरान उसे पिटाई कर माथा फोड़ उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था,तथा उसका मोटर साइकिल को भी छतिग्रसत कर दिया गया था ।जिसे घायल विकास यादव ने 27 फरवरी को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिस पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई उसमें :थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी अधेद्र शर्मा के लगभग 22 वर्षीय पुत्र अनिकेत शर्मा ,प्रमोद शर्मा के पुत्र मंटु कुमार शर्मा लगभग 19वषॅ,तथा तीसरा अभियुक्त करुई गांव के टोला भैंसा खाड़ निवासी अखिलेश बैठा के लगभग 20 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार रजक का नाम शामिल है ।
साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि शिवेशवर चंद्रवंशी कांलेज से परीक्षा देकर लौट रहे बरडीहा थाना क्षेत्र के बभनी गांव की दो छात्रा अपने भाई के साथ मोटर साइकिल द्वारा अपने घर जा रही थी, उस दौरान अखौरी तहले पुलिया के पास चौक पास
जिसे धक्का मार कर गिराने तथा गंभीर रूप से घायल करने एवं छात्रा के भाई द्वारा पूछने पर कि धक्का क्यों मारे ,इसपर उसके भाई को भी पिटाई करने में उक्त तीनों का नाम बताया गया ।
जिसे पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर तीनों को गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया गया ।उसमें से कई ऐसे अभियुक्त हैं जो अन्य कांड में भी संलिप्तता बताये जा रहें हैं।