रंका: रंका थाना क्षेत्र के गौरगड़ा गांव में सोमवार के देर रात्रि शराब के नशे में चूर एक कलियुगी बेटे ने अपने बुढ़े बाप को लात घूसों से पीट कर हत्या कर दिया बाद जानकारी पर सुबह पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफतार कर जेल भेज दिया वहीं बुजुर्ग के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार के रात्रि गौरगड़ा गांव निवासी सकेन्द्र भुईयां रोज की तरह देशी शराब के नशे में चूर हो कर किसी बात को लेकर अपने 62 वर्षीय बुजुर्ग पिता रामचंद्र भुईयां से बाद बिवाद करने लगा काफी देर तक दोनों के बीच कहासुनी होती रही इसी दौरान गुस्सा के क्रम में सकेन्द्र अपने पिता को लात घूसों से बुरी तरह पीटने लगा परिवार के लोग बंचाने के लिए आगे बढ़ते तब तक वह बेहोश हो चुका था जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई गांव के लोगों ने घटना की जानकारी चौकीदार के माध्यम से रंका थाना को दी घटना की जानकारी पर पहुंची रंका पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा भेज दिया वहीं आरोपी बेटे को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।