गढ़वा : भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय गढ़वा में आजादी के महानायक स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस का जयंती मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जवाहर पासवान ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था। वे बचपन से ही राष्ट्र रक्षा का संकल्प ले चुके थे। वे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं जिस तरह से गुलाम भारत को आजाद कराने के लिए सुभाष चन्द्र बोस ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इस घटनाक्रम से युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन कर जय हिन्द का नारा दिया तथा युवाओं से आह्वान किया कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रितेश चौबे ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस आजादी के महानायक थे। देश को आजाद कराने के लिए स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उन्होंने नारा दिया था, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, देश भर में युवाओं के बिच अभियान चलाकर आजाद हिन्द फौज से जोड़ने का काम किया था। भारत को आजाद कराने के लिए सुभाष चन्द्र बोस ने कई देशों से संबंध स्थापित कर भारत को आजाद कराया।
मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता बृजेन्द्र पाठक अनवर साह राम उनय तिवारी भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत पाण्डेय सोशल मीडिया प्रभारी बिपीन तिवारी जिला कार्यसमिति सदस्य कंचन रवि गोवावल मंडल अध्यक्ष विकास तिवारी महामंत्री अनीत तिवारी धनंजय विश्वकर्मा राजु रंजन सिंह प्रमोद जायसवाल रितेश पासवान राम कुमार उपाध्याय धर्मेंद्र कुमार रौशन कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।