मेराल : भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति द्वारा योग आयुर्वेद स्वदेशी वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा साधना एवं संघर्ष के तीन दशक पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने योग एवं आयुर्वेद का संदेश जन जन तक पहुंचाने और योग कक्षा, स्वदेशी सहित बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का प्रथम सत्र पतंजलि योग समिति के प्रखंड कार्यालय में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ आचार्य पंडित दिनेश पाठक, प्रखंड प्रभारी बलराम शर्मा, डॉ विजय कुमार यादव, संजय प्रसाद, योग शिक्षक बीजेश्वर प्रजापति आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

योग कक्षा में योगिंग जॉगिंग के बाद सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया तत्पश्चात भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम प्राणायाम का अभ्यास करते हुए इसके फायदे बताए गए।
दैनिक योग कक्षा के समाप्ति के पश्चात हवन यज्ञ किया गया। दूसरा सत्र का आयोजन मेराल हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया जहां विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने अभिनंदन भारत स्वाभिमान न्यास का पट्टा पहनकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी ने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग गुरु स्वामी रामदेव जी महाराज एवं आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी ने भारत स्वाभिमान की स्थापना जिस उद्देश्य से की थी आज वह पूरा होता दिख रहा है। आज देश ही नहीं विदेश में भी योग शिविर लगाया जा रहा है हर घर में योग और स्वदेशी की चर्चा हो रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि ऐसे संगठन से जुड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर मिल रहा है। मुखिया रामसागर महतो, भाजपा नेता संजय भगत ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की देश और दुनिया में पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा निशुल्क सेवा दी जा रही है वह राष्ट्रहित में बड़ी सेवा है। ब्रजेश कुमार मिश्रा ने योग को जीवन के लिए लाभदायक बताते हुए दैनिक जीवन में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में नवजीवन हॉस्पिटल के निर्देशक और धुरकी के नवनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार यादव एवं डॉ अनुज कुमार यादव द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के बीच करीब 300 कलम कॉपी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन बलराम शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य लालता पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एस बी एकेडमी के निदेशक मदन यादव, राजेश प्रसाद, डॉ लालमोहन विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, मनभावन यादव, अनिल ओझा, विजय प्रसाद मौर्य, रविंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे।