गढ़वा : रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा के निकट सुअरमरवा जंगल में रविवार की रात में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल रहे जेजेएमपी के नक्सली शिवपूजन मुंडा उर्फ शिवपूजन भुइंहर पिता रामनाथ भुइंहर को गिरफ्तार कर लिया है।
वह रमकंडा थाना क्षेत्र के होमियां गांव का रहनेवाला है। उसकी निशानदेही पर एके 47 रायफल, चार मैगजीन समेत कई सामान बरामद किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस महानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने गढ़वा पुलिस केंद्र के रक्षित कार्यालय में मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय भी उपस्थित थे।
आईजी ने कहा कि विगत दो माह से नक्सली संगठन जेजेएमपी के टुनेश उरांव का दस्ता रमकंडा, रंका, चिनियां व भंडरिया थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर विकास कार्यों में लेवी वसूलने के लिए संवेदकों व आम जनता को आतंकित कर रहा था।
नक्सली दस्ता द्वारा रंका थाना क्षेत्र के खुथवा मोड़ में एलएनटी कंपनी के पानी टंकी निर्माण कार्य में लेवी वसूलने के लिए 15 दिसंबर की रात में सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट किया था। इसे लेकर रंका थाना में मामला दर्ज किया है। जबकि 17 दिसंबर को पुलिस ने ढेंगुरा के सुअरमरवा जंगल में टुनेश उरांव के दस्ता के साथ लेवी वसूलने के लिए विध्वंसक र्कारवाई की योजना बनाने की सूचना मिली थी। तब रंका, रमकंडा एवं चिनियां थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरु किया। इस दौरान सुअरमरवा जंगल के समीप टुनेश उरांव के दस्ता व पुलिस में मुठभेड् हुई थी। इसमें रंका के थाना प्रभारी घायल हुए हैं। जबकि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया, जिसमें टुनेश उरांव के दस्ता के सदस्य शिवपूजन भुइंहर को एके 47 रायफल एवं दो मैगजीन व 70 राउंड गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
आईजी ने कहा कि इसके अलावा नक्सली शिवपूजन की निशानदेही पर एके 47 रायफल का एक मैगजीन व इंसास रायफल का एक मैगजीन, इंसास 5.56 एमएम का कैलिबर के 13 गोली, एक वाकीटाकी, चार एंड्रायड मोबाइल, दो सीमकार्ड, इयरफोन, डाटाकेबल, पाकेट डायरी, दो बैग, वर्दी, तिरपाल समेत कई सामान बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकेट डायरी में जेजेएमपी के विभिन्न सहयोगी एवं कई संवेदकों के मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। इसके आधार पर पुलिस अनुसंधान व सर्च अभियान चला रही है। पत्रकार वार्ता में गढ़वा के एसडीपीओ अवधेश कुमार यादव, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल चिनिया थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार इंस्पेक्टर चंदन सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।