श्री वंशीधर नगर:
-अनुमंडल मुख्यालय स्थित ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को 25 दिव्यांगों के बीच दिव्यांगता प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.ट्रॉमा सेंटर में दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया गया था.शिविर का शुभारंभ जिप सदस्य रानी बाला, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोकुल प्रसाद,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ,विभूति भूषण चौबे ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.शिविर में जिला से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार व हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ एस के रमण ने दिव्यांगों के दिव्यांगता की जांच किया.11 नेत्र रोग से ग्रसित तथा 14 हड्डी रोग से ग्रसित दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया.शेष 31 लोगों को अगले दिन सदर अस्पताल ओपीडी में जांच के लिये बुलाया गया है.मौके पर जिला से आये सहायक दिनेश उरांव,विपेश राज तामांग,कार्यालय सहायक राजेश कुमार सिन्हा,करुणा कुमारी,शैलेन्द्र कुमार,एमपीडब्ल्यू अशफाक अहमद,एमटीएस विजय पाठक,संजय कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

:-वार्ड सदसयो के दूसरे बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायत चुनाव 2022 के संपन्न होने के पश्चात वार्ड सदस्यों के दूसरे बैच का तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण मंगलवार को सम्पन्न हो गया. दूसरे बैच में नरही,कुशदण्ड, चितविश्राम व हुलहुला खुर्द पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हुये. प्रशिक्षण में सभी वार्ड सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम के तहत त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद के गठन एवं उसके कार्य प्रणाली, ग्राम सभा, स्थायी समितियां आदि की जानकारी विस्तृत रूप से दिया गया. मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम पंचायत होता है. ग्राम पंचायत के अंतर्गत ग्राम सभा में वार्ड सदस्य की भूमिका सबसे बड़ी होती है. सभी वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत के कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी होना चाहिये.इसके साथ ही वार्ड सदस्यों को ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण में वार्ड सदस्यों की भूमिका से संबंधित जानकारी दिया गया. संविधान के 73वे संशोधन के तहत त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का गठन की जानकारी भी दिया गया.सभी वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षक दिलीप तिवारी तथा दुर्गेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया.प्रशिक्षण में शारदा पासवान,किशोर कुमार,सलीम अंसारी,फुलझरी देवी,मंजू देवी,लालती देवी,बसंत प्रसाद,मुन्ना मेहता,कविता देवी,छाया सिंह,तेतरी देवी,लालजी राम,शीला देवी,शर्मा राम,मो0इस्लाम,मीना देवी,प्रेमा देवी,सोनी देवी,सरिता देवी,जुरेदा प्रवीण सहित सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर:- नगर पंचायत के वार्ड नं 12 व 13 में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल अधिकारी सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी तथा बिस सुत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सरकार की ओर से जो सभी योजना जो चल रही है जैसे सर्वजन पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना तथा राशन कार्ड से संबंधित सभी योजनाओं का लाभुक लाभ लें। दिन मंगलवार को 12 व 13 वार्ड में सरकार आपके द्वारा का कैंप लगाया गया है और 22 दिसंबर को नगर पंचायत के द्वारा वार्ड 14 व 15 में कैंप लगाया जायेगा। इस कैंप में विधवा, विकलांग, जरूरत मंद लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है और जो लोग कंबल नहीं ले पाये है वह नगर पंचायत कार्यालय में आधार कार्ड का कॉपी लेकर आए उन्हें कंबल वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में अंचल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, फोटो बदलने तथा पहचान पत्र में सुधार करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिससे कि उनके मतदाता पहचान पत्र में सुधार हो जाए। इस कैंप में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, पेंशन से संबंधित, भूमि विवाद तथा भुमि अपडेशन का आवेदन देकर इस कैंप में लाभ उठा सकते हैं।
कार्यक्रम में 219 आवेदन आए जिसमें 130 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 89 आवेदन लंबित है। आयुष्मान कार्ड योजना 26 , राशन कार्ड में संशोधन 25, पीएम आवास शहरी 66, कंबल वितरण 80 , सर्वजन पेंशन योजना 14, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 5 , जन्म प्रमाण पत्र 1 तथा पीएम स्वनिधि 2 आवेदन आए।
जिसमें आयुष्मान कार्ड योजना 20 का निष्पादन , राशन कार्ड 10,कंबल वितरण 80, जन्म प्रमाण पत्र 1, पीएम स्वनिधि निधि 2, सर्वजन पेंशन योजना 12 तथा सावित्रीबाई फुले योजना 5 का निष्पादन का किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।
मौके पर नगर पंचायत नगर प्रबंधक रवि कुमार व परिमेय मंडिलवार, भ्रदुल चंद्रवंशी, किरण देवी, मुकेश कुमार, आशीष कुमार तथा ग्रामीण उपस्थित थे।