मझिआंव :
बोदरा एवं तलशबरिया पंचायत में ग्रामीणों ने लिया संकल्प
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रखंड क्षेत्र के बोदरा एवं तलशबरिया पंचायत में मंगलवार को आयोजित किया गया।जो 15 नवंबर 2023 से झारखंड से शुरुआत होकर हुआ था जिसका मुख उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया गया है। दोनों पंचायत में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी ग्रामीणों को सुनाया गया जहां पर सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर संदेश को सुना ,साथ ही इस संकल्प यात्रा रथ को ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में भव्य रुप से स्वागत किया गया।तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष ने देश को विकसित बनाने का संकल्प भी लिया गया।
तथा लोगों को आयुष्मान कार्ड उजाला योजना के तहत जानकारी दी गई, तथा लोगों ने प्रधानमंत्री को इस योजना सहित अन्य केंद्र से संचालित योजनाओं की जानकारी बीडीओ शतीस भगत के द्वारा दी गई। एवं किशानो को वैज्ञानिक पद्धति के द्वारा लोगों को खेती करने के लिए ड्रोन के माध्यम से जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी । इस संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को आम जनों तक पहुंचने का लक्ष्य बताया गया है। बुधवार को संकल्प यात्रा खरसोता एवं मोरबे पंचायत में तथा गुरुवार को करमडीह पंचायत में आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती दुबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत,जिपस धर्मेंद्र कुमार सिंह, रेफरल अस्पताल प्रभारी डा: गोविंद प्रसाद सेठ,बोदरा पंचायत के मुखिया पुनम देवी, तलशबरिया पंचायत मुखिया, महताब आलम, प्रतिनिधि इंदल सिंह,पंचायत सचिव शिव शंकर ठाकुर, श्रीकांत उपाध्याय,मुकेश कुमार पांडेय,बीडीसी अनिल राम , साइस्ता खातुन, रोजगार सेवक सुरेश राम सहित काफी संख्या में प्रखंड के कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

बरडीहा के जतरो में लगी शिविर:
बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के जतरो बंजारी पंचायत के मारे गुरु मंदीर के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। जिसका उद्घाटन जिपस अर्चना प्रकाश, प्रमुख सूनिता देवी, बीडीओ सह सीओं विजय राम मुखिया रुखसाना बीबी ने संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिसमें सबसे अधिक अबुआ आवास का आवेदन मिला । कृषि विभाग,बिजली विभाग, केसीसी,सर्वजन पेंशन योजना,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना जैसे अन्य स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें कुछ आवेदनों को तत्काल निष्पादन किया स्वीकृति पत्र, जमीन से संबंधित पत्र एवं बुजुर्ग असहाय ग्रामीणों के बीच 37 कंबल का वितरण किया गया।
इस मौके पर सीआई राजकुमार, पंचायत सचिव ललन बैठा,प्रमुख सुनिता देवी, मुखिया प्रतिनिधि बहादुर अंसारी, बीपीओ संतोष कुमार सिंह, रोजगार सेवक शंकर सिंह अंचल नाजिर कमल कुमार, प्रखंड नाजिर सुरेश चरगट , लेखा सहायक राजू ठाकुर प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।