मेराल : मेराल पूर्वी पंचायत भवन पर मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।
@,i2
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर राष्ट्रीय स्तर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को सभी योजनाओं की समुचित जानकारी हो तथा वे लाभान्वित हो सके। मौके पर उपस्थित पूर्वी पंचायत के मुखिया रामसागर महतो ने केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यक्रमों आयुष्मान कार्ड,उज्ज्वला योजना केसीसी ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना पेंशन, खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबों को मिलने वाले खाद्यान्न, मनरेगा इत्यादि के बारे में लोगों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं का गोद भराई का रस्म पूरा किया गया। पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को देश को सुदृढ़, सुरक्षित तथा विकसित बनाने में योगदान के लिए संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर डॉक्टर अनिल शाह डॉक्टर शशांक बीपीओ फिरोज अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष शंभू प्रसाद गंगेश पांडे धर्मेंद्र कुमार समीना खातून गुड़िया रानी सुषमा ललिता सहित ग्रामीण जनता उपस्थित थे।