भवनाथपुर :
बढ़ते ठंड को देखते हुए मंगलवार को कैलान पंचायत अंतर्गत फुलवार आंगनबाड़ी केंद्र के नामांकित बच्चों के बीच कैलान पंचायत कि मुखिया सुकनी देवी ने प्रत्येक बच्चों को दो-दो स्वेटर का वितरण किया। मुखिया सुकनी देवी ने कहा कि सरकार के द्वारा कई जनकल्याणकारी योजना संचालित किया जा रहा है। उसी में एक आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे-छोटे बच्चों के लिए ठंड से बचने के लिए स्वेटर दिया जा रहा है। वहीं अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र छोटे बच्चो के लिए शिक्षा का शुरुवात है जहां नियमित रूप से बच्चो को भेजना चाहिए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रताप यादव, सेविका संतरा देवी, सहायिका चंपा देवी, विनोद कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

प्रखंड के पंडरिया पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेल पहाड़ी परिसर में मंगलवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ नंदजी राम , सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य रजनी शर्मा , मुखिया गायत्री देवी, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर वीडीओ नंदजी राम ने कहा कि आपके योजना, आपकी सरकार आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत गांव गांव और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों कि समस्याओं का समाधान करने के साथ-साथ विकास और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। शिविर में पंचायत के लोगों की विभिन्न समस्याओं के निदान के लिये अलग-अलग स्टॉल लगाकर आवेदन लिया गया।
जिसमें अंचल, बाल विकास, शिक्षा, पेंशन, आवास, स्वास्थ्य, पशु पालन, बैंक, कृषि, 15वें वित्त आयोग, समाज कल्याण, ई श्रम पोर्टल, सामाजिक सुरक्षा, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन,सहित कई अन्य विभाग के स्टॉल लगाए गए। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने जेएसएलपीएस समूह के आजीविका महिला सखी मंडल के बीच ऋण वितरण के तौर पर 9लाख रूपये का चेक प्रदान किया। वही 7 लोगों को पेंशन से स्वीकृति पत्र,5 छात्रों को साइकिल के लिए 4500 सौ का चेक दिया गया।40लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। शिविर में 1056आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे बअबुआ आवास में712, आयुष्मान कार्ड10, मनरेगा22, पेंशन योजना 82, सावित्रीबाई फुले 30, मुख्यमंत्री पशुधन योजना42, राशन कार्ड23सहित कई आवेदन प्राप्त हुए।
कार्यक्रम का संचालन बीपीओ तहमिद अंसारी ने किया ।इस मौके पर सीआई विभूति नारायण सिंह, जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकनीरज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अनिल चौबे, जेई श्याम चौधरी, प्रेमचंद गुप्ता,चंदन कुमार,दयानंद प्रजापति,जयराम, परमानंद ठाकुर,मनोज गुप्ता, धर्मराज सिंह, शशि कुमार, विष्णु कांत उरांव, पंचायत सेवक अजीत सिह,भुवनेश्वर सिंह,विष्णु प्रसाद,राकेश कुमार सिंह,गणपत राम, पंकज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार, सुनील तिवारी, रवि कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे l

आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक कर रही है।
सड़क सुरक्षा को लेकर भवनाथपुर थाना पुलिस सोमवार से ही पंचायत सचिवालय में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरुक कर रही है।
सोमवार को सिंदुरिया पँचायत एव मंगलवार को अरसली उतरी पंचायत में जागरुगता अभियान आयोजित किया गया।मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी रामेस्वर उपध्य्याय ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से जागरुक करने का प्रयाश जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार किया जा रहा है।वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों का उपयोग कर अपनी और दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकते है।उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना खतरनाक हो सकता है।उन्होंने लोगों से अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए स्वजन के साथ साथ दुसरे लोगो को भी प्रेरित करें ।
लोगों से शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की भी अपील की गई।जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने करने के साथ ही हेलमेट,आवश्यक कागजात,सीट बेल्ट पहनने के लिए लोगो क शपथ भी दिलाया।