गढ़वा :
गढ़वा पुलिस ने 15 नवंबर की रात्रि घाटी ट्रक ड्राइवर से 7500 पिस्तौल का भय दिखाकर लूट करने के मामले का उद्वेदन करते हुए दो लुटेरों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार लुटेरों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयोग किया गया काला रंग का बजाज पल्सर मोटरसाइकिल , 5300 रु लूट की राशि, एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल के साथ बरामद किया है ।
यह जानकारी देते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि दरअसल हथियार का भय दिखाकर रंका गढ़वा गोडरमाना सड़क में हुरदाग गांव के पास एक ट्रक ड्राइवर से 15 नवंबर की शाम लगभग 7:00 बजे 7500रु लूट लिया गया था ।इस लूट कांड का को अंजाम देने वाले इस गांव के आसपास के दो लुटेरे हुरदा गांव का ही विकास कुमार रवि तथा कंचनपुर का सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडे ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उक्त लुटकांड में 7500 लूट गया था जिसमें से 5300 नगद लूट की राशि बरामद कर लिया गया है ।उन्होंने बताया कि इस लूट कांड के उद्वेदन में पुलिस अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद कुशवाहा थाना प्रभारी रंका, पुलिस अवर निरीक्षक पिंकू कुमार कृष्ण रजवार हवलदार डोमन मोची ने प्रमुख भूमिका निभाई उन्होंने कहा कि त्वरित कार्रवाई कर लूट कांड के 12 घंटे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार करने जैसी कार्रवाई के लिए गढ़वा पुलिस उक्त पुलिसकर्मियों को रिवॉर्ड देगी।