बंशीधर नगर :
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भगवान चित्रगुप्त की पूजा विधिवत रूप से किया गया.जंगीपुर ग्राम स्थित सत्संग उपासना केंद्र उर्जितपा व सत्संग उपयोजना केन्द्र आनन्द धाम में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना किया गया.उक्त दोनों जगहों पर पुरोहित राजीव रंजन तिवारी ने पूजा कराया.ऐसी मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा की काया से श्री चित्रगुप्त भगवान की उतपति हुई थी,इसलिये उनको कायस्थ की संज्ञा दी गई.तब से कायस्थ जाति के लोग प्रतिवर्ष कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के द्वितीया तिथि को श्री चित्रगुप्त जी की पूजा किया जाता है.मौके पर विजय नंदन प्रसाद सिन्हा, शक्तिदास सिन्हा,उत्कर्ष सिन्हा,लक्ष्य सिन्हा,अनिता सिन्हा,प्रीति सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे.

श्री बंशीधर नगर- झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंड के चितविश्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत मंगरदह ग्राम में 32 हजार की लागत से दो योजना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में खेल मैदान निर्माण व उत्क्रमित मध्य विद्यालय के परिसर में पोषण वाटिका निर्माण का शिलान्यास मुखिया सनिधा सोनी व पंचायत समिति सदस्य मृदुल द्विवेदी ने विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर किया .इस अवसर पर मुखिया सनिधा सोनी ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं आ रही है उसे धरातल पर उतारने का हमारे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खेल मैदान का निर्माण हो जाने से यहां के बच्चों को खेलने की सुबिधा मिलेगी.इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रागनी रवानी,शिक्षक मनोज पांडेय,रोजगार सेवक आनन्द विश्वकर्मा,कनीय अभियंता रणधीर कुमार,वार्ड सदस्य शंकुतला देवी,रजनीश सिंह,नीरज पांडेय, संतु सिंह,दीपक पांडेय,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

बंशीधर नगर:- छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत से सभी छठ घाटों कि सफाई कराई जा रही है।
जो भी कमियां है सफाई से संबंधित क्लब के व्यवस्थापक नगर पंचायत से संपर्क कर के उस कार्य को पूरा कर लेंगे। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर सभी छठ घाटों की सफाई करायी जा रही है। क्लब के व्यवस्थापक को नगर पंचायत से संपर्क कर के उस कार्य को पूरा कर लेंगे। मेन रोड एनएच 75 पर जो भी दुकानदार अपने दुकान के सामने बाहर में सामान नहीं निकालेंगे । ठेला-खुमचा लगाने वाले एनएच 75 से पिछे हटकर लगाएंगे और बीएसएनल एक्सचेंज से नगर उंटारी थाना तक कोई भी वाहन चालक अपनी टेम्पो , चार पहिया वाहन बेवजह यहां वहां खड़ी नहीं करेंगे। नगर पंचायत के द्वारा गुरुवार को अभियान चलाया जाएगा। यह छठ महापर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था में कोई कमियां न हो । जिससे कि छठ व्रत धारीयों किसी प्रकार की परेशानी न हो सके।