मझिआंव :
: थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में मंगलवार की रात्रि में लगभग 8:30बजे बलेरो ट्रैक्टर के आमने सामने भीषण टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।जिसे एंबुलेंस के द्वारा सदर अस्पताल गढ़वा में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जानकारी देते हुए बरडीहा थाना क्षेत्र के आदर गांव के टोला असना जरही गांव निवासी सह जन वितरण प्रणाली के दुकानदार जो वे भी घायल हैं।

अरसुदीन अंसारी ने बताया कि मंगलवार को गढ़वा कचहरी पर किसी मामले में गये थें , वापस लौट रहे थे कि इसी क्रम में मझिआंव -गढ़वा मेन रोड के खजुरी गांव में मेन रोड पर मझिआंव की ओर से गढ़वा की ओर जा रही पचपेड़ी टीटी ईंट भट्ठा के खाली ट्रैक्टर ने आमने- सामने में टक्कर मार दी ,जिससे हम सभी बलेरो में सवार चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों की सहयोग से 108 एंबुलेंस को खबर करने के बाद सभी को सदर अस्पताल गढ़वा ले जाया गया, जहां पर सभी का ईलाज किया जा रहा है। घायलों में आदर गांव के टोला असना जरही गांव निवासी सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार अरसुद्दीन अंसारी के अलावें,नबी जान अंसारी एवं सगा भाई रोजिद अंसारी 65 वर्ष, बच्चू अंसारी लगभग 70 वर्ष, मोहम्मद हुसैन अंसारी, सरफराज अंसारी, अब्बास अंसारी सभी आदर गांव के टोला असना जरही के बतायें जा रहे हैं।बलेरो गाड़ी मालिक सह चालक सरफराज चला रहा था।इधर घटना की सूचना थाना को मिलने पर पुलिस ने ट्रैक्टर एवं बोलेरो को जप्त कर थाना ले आई है।जबकि ट्रैक्टर पचफेड़ि टीटी ईंट भट्ठा का बताया जा रहा है।पुलिस जांच पड़ताल कर आगेकी कारवाई मे जुट गई है।