धुरकी :
धुरकी पुलिस ने आगामी छठ महापर्व को लेकर मंगलवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा प्रखंड के बीरबल में सूर्य मंदिर के पास छठ घाट पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ सफाई अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी मशीन के द्वारा विभिन्न छठ घाटों के समीप जमीन को समतल किया गया । आसपास लगे घास, कचरा को भी हटाया गया और छठ घाट तक व्रतियों को पहुंचने के लिए आसपास की सड़कों को भी दुरुस्त किया गया ।
वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी ने बताया की छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है, पर्व के मद्देनजर व्रतियों की सुविधा के दृष्टि से घाटों को दुरुस्त किया जा रहा है ,थाना प्रभारी ने पूजा समिति के लोगो को निर्देश दिया की छठ घाट पर लाइट, घाटों पर वोलेंटियर की तैनाती सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार के व्यवस्था में असुविधा न हो
इस दौरान एसआई विवेक कुमार,सगमा प्रमुख अजय साह, पुर्व जिला परिषद नंदगोपाल यादव,मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।