भवनाथपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में प्रखंड लेखा प्रबंध प्रदीप कुमार पाठक की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें मलेरिया, टीवी, आरबीएसके, कुपोषण, इत्यादि पर चर्चा किया गया। 15 नवंबर से 29 दिसंबर तक चलने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया। दिनांक 15 नवंबर 2023 से 21 नवंबर 2013 तक नवजात शिशु सप्ताह कार्यक्रम चलेगा जिसमें सहिया के द्वारा नियमित गृह भ्रमण करके नवजात बच्चों का फॉलोअप किया जाएगा जो बीमार बच्चे होंगे उन्हें एसएनसीयू या एनबीएसयू में भेजा जाएगा। बैठक में डॉ अभिषेक विश्वास, प्रदीप कुमार पाठक,अनूप कुमार, अरुण लकड़ा, मनोज पाठक, धर्मजीत राम,वायलेट इक्का, गुप्तेश्वर प्रसाद डब्लू एचओ मॉनिटर मंगल मिश्रा सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।