धुरकी :
धुरकी प्रखंड अंतर्गत धुरकी पंचायत के शक्ति गांव निवासी घूरा भुइयां के 30 वर्षीय पुत्र धनंजय भुइयां की बाइक से गिरने से मौत हो गई
परिजनों ने बताया की धनंजय भुइयां अपने ससुराल डंडई थाना क्षेत्र के फुलवार गांव से शुक्रवार को शाम में अपने घर आ रहा था इसी क्रम में केतमा गांव में बाइक से गिर गया इसके बाद उसकी मृत्यु हो गई।
राहगीरों ने देखा तो इसकी सूचना घर वाले को दिया तथा शव पैतृक गांव शक्ति लाया गया,शव पहुंचते ही उनके घर वालों दहाड़ मारकर रोने लगे, मृत्यु की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी इधर मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री बताया गया
वही थाना प्रभारी संतोष कुमार रवी अपने दल बल के साथ मृतक के घर शक्ति पहुंचकर शव को शनिवार को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है
घटना के खबर सुनकर स्थानीय मुखिया महबूब अंसारी मृतक के घर पहुंचकर परिवार वाले को ढांढस बनाया तथा सरकारी सहायता दिलाने आश्वासन दिया