मेराल : मेराल प्रखंड स्थित डीएवी लीलावचन पब्लिक स्कूल लातदाग में रक्षाबंधन पर मंगलवार को राखी बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
इस मौके पर सभी बहनों ने बड़े ही स्नेह से थाल सजाकर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बाँधी और उनके सुख - समृद्धि की कामना की और भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने के लिए संकल्प दोहराया। वही विद्यालय के निदेशक श्री सुरेंद्र विश्वकर्मा के द्वारा सभी बच्चों को रक्षाबंधन की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दिया। सभी बच्चों को भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार को बड़े हीं प्रेम पूर्वक हँसी ख़ुशी और उल्लास के साथ मानाने के लिए प्रेरित किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि राखी का पवित्र त्यौहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है।
यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ता है यहाँ पढ़ने वाला प्रत्येक छात्र छात्रा भाई बहन होते है इसलिए सभी मिलकर इस रक्षाबंधन के त्यौहार को मानते है आज विद्यालय परिसर इस त्यौहार को मानाने के लिए प्रत्येक बच्चों मे बहुत हीं उत्सुकता देखी गई तथा छोटे छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य की प्रस्तुति कि गई। स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा रक्षाबंधन पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक रिज़वान अंसारी, नागेंद्र प्रसाद ठाकुर, सुफिया नाहिद, प्रियंका कुमारी, रेनू कुमारी, अमिता कुमारी, नागवंति कुमारी, सफाई कर्मी अंजू कुमारी बलराम शर्मा शामिल थे।