बंशीधर नगर : -प्रखंड संसाधन केन्द्र अधौरा में सोमवार को राष्ट्रीय अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एक एक शिक्षकों को बच्चों के नेत्र स्क्रीनिंग के लिये प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित ऑफ्थालिमक पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह ने शिक्षकों को बच्चों के नेत्र स्क्रीनिंग से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दिया.उन्होंने बताया कि बच्चों के नेत्र की स्क्रीनिंग कैसे किया जाय.उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद आगामी एक सितंबर से 21 सितंबर तक विद्यालय स्तर पर बच्चों का नेत्र स्क्रीनिंग का कार्य शिक्षकों द्वारा किया जायेगा. इसके बाद आगामी 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक संकुल स्तर पर विस्तृत जांच किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों का नेत्र स्क्रीनिंग कर दृष्टि दोष वाले बच्चों की सूची तैयार कर उन बच्चों को संकुल स्तरीय जांच के दिन संकुल संसाधन केंद्र पर भेजना सुनिश्चित करेंगे.प्रशिक्षण में सीआरपी शक्तिदास सिन्हा,एमडीएम सेल के अमित कुमार,शिक्षक अखिलेश प्रसाद,सुधीर चौबे,नरेन्द्र श्रीवास्तव, निर्मल कुमार,रामानुज कुमार शर्मा,बिनोद ठाकुर,अनूप कुमार विश्वकर्मा, संध्या कुमारी,पम्पा साहा, किरण कुमारी,सुजीता कुमारी,प्रवीण कुमार सिन्हा,भीम सिंह,मजीद अंसारी,राम लखन पाल,सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.