गढ़वा : गढ़वा बलायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन के द्वारा रविवार 6 अगस्त को बंधन मैरिज हॉल में *हरीतिमा श्रावणी* *उत्सव* का आयोजन बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ शाम 5 से 8 बजे तक आयोजित किया गया। यह मानसून के मौसम और प्रकृति की सुंदरता की प्रशंसा और उल्लास से भरी हुई एक सभा थी ।यह अवसर लायंस ग्रीन के सदस्यों ,उनके परिवार के साथ-साथ बच्चों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण था ,जिसमें गढ़वा शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ रांची व सासाराम से आए हुए गढ़वा लायंस के पदाधिकारी भी सम्मिलित थे ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बी एस के डी स्कूल की चेयरपर्सन शोभा सोनी को आमंत्रित किया गया था तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बी एस के डी स्कूल की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा सिंह और नगर परिषद की अध्यक्षा पिंकी केसरी तथा पूर्व अध्यक्षा अनीता दत्त उपस्थित थी ।
क्लब के पदाधिकारी PDG लायन राहुल वर्मा PDG लायन माधव लखोटिया लायन दीपक चौबे लायन नागेंद्र जी आदि उपस्थित थे । बीएसकेडी के डायरेक्टर लायन संजय सोनी लायंस विशाल की अंजू देवी कसौधन महिला समाज के अध्यक्ष शोभा कश्यप उपस्थित थी। पारंपरिक हरे रंग की वेशभूषा में बड़ी संख्या में लाइन परिवार की महिलाएं समारोह में शामिल हुए ।इस समारोह के कई आकर्षण थे जिनमें से एक था "सजा हुआ झूला" फोटोशूट यह सभी उपस्थित जनों को हरे भरे परिवेश और मानसूनी माहौल के बीच आनंददायक यादें संजोने का अवसर प्रदान कर रहा था। सांस्कृतिक गतिविधियां विशेषकर बच्चों का प्रदर्शन इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था। लायन परिवार के बच्चों ने अपनी प्रतिभा और कला का प्रदर्शन नृत्य व गायन के माध्यम से किया।
बच्चों ने अपने नृत्य प्रदर्शन और भावपूर्ण गीतों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अपनी कलात्मक मेहंदी डिजाइन से बच्चियों ने दर्शकों को प्रभावित किया। पुरुष महिलाएं व बच्चों ने सावन के गाने और झूले का भरपूर आनंद लिया, जिससे वहां के वातावरण में सौहार्दऔर आनंद की भावना भर गई। बारिश ने उत्सव में एक जादुई स्पर्श जोड़ दिया जिससे यह उत्सव उपस्थित लोगों के लिए और भी खास हो गया । सभी प्रतियोगियों को लायंस ग्रीन की ओर से प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित लायन अध्यक्ष लायन
विजय कुमार सोनी ने कहा कि समय-समय पर सामाजिक सेवा के साथ-साथ लायंस क्लब ग्रीन इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन करता रहेगा क्योंकि इस तरह का उत्सव लायंस क्लब के सदस्यों और उनके परिवारों के बीच एकजुटता की भावना को बढ़ावा देते हुए बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित करने और पोषित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
इस कार्यक्रम की चेयर पर्सन लायन दीपाली अग्रवाल ने कहा कि क्लब के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य समाज की सांस्कृतिक विरासत को कायम रखना वह एक स्वस्थ समाज के निर्माण में सकारात्मक सहयोग देने की भावना है यह कार्यक्रम सिर्फ मानसून के मौसम का जश्न ही नहीं बल्कि सभी के बीच दोस्ती के बंधन को मजबूत करने वाला है। मुख्य अतिथि शोभा सोनी ,विशिष्ट अतिथि अनिता दत्त व पिंकी केसरी ने लायंस क्लब ग्रीन को ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बधाई दी और सावन की महत्ता पर प्रकाश डाला एक अन्य विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा सिंह ने वहां उपस्थित अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों के अंदर की छुपी कला को निखारने में भरपूर सहयोग दें वह हर कदम पर उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें साथ ही उन्होंने सावन माह की महत्ता व मान्यताओं का विज्ञान के साथ संबंध को भी उपस्थित लोगों के साथ साझा किया।
इस कार्यक्रम का संचालन दीपाली अग्रवाल और विनीता आनंद ने किया। मौके पर रीजन 4 जोन A के जोन चेयर पर्सन लायन उमेश अग्रवाल लायंस क्लब ग्रीन के सचिव लायन चंदन कुमार मेहता कोषाध्यक्ष लायन नीरज कुमार लायन रवि अग्रवाल, ला़॰रविंद्र जयसवाल ,ला॰आनंद कुमार ,ला॰अमित कश्यप, ला॰विनय कश्यप ,लायन अरविंद गुप्ता ,ला॰सुजाता अग्रवाल, लायन इंदु अग्रवाल, लायन सोनी गुप्ता, लायन आशीष केसरी, लायन परमानंद केसरी लायन डॉ निशांत,ला॰ उमाकांत पांडे ,लायन पातंजलि केसरी ,लायन हर्ष अग्रवाल ला॰साकेत केसरी ,ला॰अमरेश आजाद,ला॰ आशुतोष अग्रवाल,ला॰ संतोष अग्रवाल,ला॰ पुरुषोत्तम अग्रवाल,ला॰ अर्पित अग्रवाल
व अन्य सदस्य तथा लियो ज्ञान गंगा के लियो अनमोल अग्रवाल व लायन परिवार की महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।