भवनाथपुर : सावन तीसरी सोमवारी पर भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव की जयघोष करते हुए शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किये। थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने परिवार के साथ रुद्रा अभिषेक किया।
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि यह रुद्राभिशेख पूरे थाना क्षेत्र के खुशहाली और शांति के लिए किया गया है।
जबकि कड़िया राज धाम पहाड़ी पर 1000 फीट की ऊंचाई पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष पहुंचकर स्थापित भगवान भोलेनाथ की विद्वान पंडित अभिमन्यु मिश्र तथा दीगन सिंह के मंत्रोच्चार साथ श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किये।
बता दें कि शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक व पूजा के लिए कतारबद्ध होकर पूजा करते देखे गए। क्षेत्र के टाउनशिप दुर्गा मंदिर स्थित शिव मंदिर ,सीडी टाइप शिव मंदिर,शिवा ढोंढा शिव मंदिर,थाना परिसर शिव मंदिर,बुका ब्लॉक गेट शिव मंदिर,पहाड़ी शिव मंदिर,देवी धाम,कड़िया शिव स्थान,मकरी,चपरी,सिंघीताली,पंडरिया,अरसली दक्षिणी,सिंदुरिया आदि शिवालयों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा,जो देर शाम तक चली।