मेराल : मेराल पूर्वी पंचायत में 1 अगस्त को 2000 पौधा लगाकर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाने का निर्णय लिया गया है ।
सोमवार को अपने कार्यालय से जानकारी देते हुए मेराल पूर्वी के मुखिया रामसागर महतो ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम अभियान के लिए पंचायत सचिवालय में एक बैठक किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया की पंचायत वासियों को पौधा लगाने एवं बचाने के लिए जागरूक किया जाएगा अधिक पौधा लगाने की लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपने पंचायत के सभी विद्यालयों आंगनबाड़ी सहित अन्य विभाग के कर्मियों को इस अभियान में जोड़कर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा। पौधारोपण कार्यक्रम में 30 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूरवारा टोला में हजारों पौधा लगाकर अभियान का शुरुआत किया जाएगा।
जिसमें सभी जनप्रतिनिधि ग्रामीण जनता शामिल होंगे इसके पहले भी पंचायत क्षेत्र के कई सार्वजनिक जगहो पर पौधा लगाया गया है।