गढ़वा : रमुना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव में भुमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में 8 लोग घायल हो गए सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं ।

घायलों में एक पक्ष के घायलों में कृष्ण कुमार ठाकुर उसके पिता सीताराम ठाकुर मां विगनी देवी भाई अशोक ठाकुर ओमप्रकाश ठाकुर एवं विशाल ठाकुर का नाम शामिल है एवं दूसरे पक्ष के मुन्ना ठाकुर एवं अशोक ठाकुर का नाम शामिल है घटा के सवाल में एक पक्ष के कृष्णा ठाकुर ने बताया कि हम हम लोगों का जमीन बंटवारा नहीं हुआ है उसमें 144 लगा हुआ है कोई भी पाटीदार खेती बारी नहीं कर रहा है जबकि शनिवार को मुन्ना ठाकुर 144 लगा हुआ जमीन पर बा जबरदस्ती ट्रैक्टर से हल चला रहा था जब मना किया तो उन लोगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।

जिसके बाद परिजनों ने उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है जबकि दूसरे पक्ष के मुन्ना ठाकुर ने बताया कि 144 जमीन में लगा हुआ है लेकिन 37 डिसमिल में लगा हुआ है उस जमीन का हम लोग जुताई नहीं कर रहे थे बा जवर्जस्ती कृष्णा ठाकुर एवं उसके पिताजी लोगों ने मना करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया।