सगमा :
सगमा प्रखण्ड स्थित मध्यविद्यालय बीरबल में पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के द्वारा योग कक्षा का आयोजन कर योगा से संबंधित विभिन्न आसनों की जानकारी दी गई।
जिसमे बच्चों को समिति के जिला मंत्री शैलेस कुमार शुक्ल ने मुख्य आसनों में कपाल भांति उज्जाई प्राणायाम भ्रामरी सूक्ष्म व्यायाम ताड़ासन वृक्षासन सहित अन्य आसनों के संबंध में जानकारी दिया गया ।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि उक्त योगासनों को अपनाकर अपने तन मन को पूरीतरह फिट व तंदरुस्त रख सकते हैं आपलोग अपने माता पिता के साथ अपनी दिनचर्या में समिल कर लेंगे तो अपने सरीर के साथसाथ पढ़ाई लिखाई में मन लगने लगेगा ।
जबकि उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीनानाथ प्रसाद ने कहा कि आप लोग अपने संकल्प के साथ इसे अपनाकर जीवन को निरोगी काया प्रदान करने के साथ अपने समाज में भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवस्यकता है ।
कक्षा समापन पर धन्यवाद ज्ञापन पिटी टीचर प्रभात कुमार पटेल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित बच्चों के साथ शिक्षक श्रीकान्त पांडेय महेष्वर यादव राजेन्द्र कुमार रजक प्रशांत भूषण ताराचंद यादव रामजन्म गुप्ता उपस्थित थे ।