सगमा :
सगमा प्रखण्ड में लू लगने से अधेड़ की मौत के बाद लोगो मे इसे लेकर हड़कंप मच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार सगमा प्रखण्ड के बेलिया गांव निवासी उम्र लगभग 65 वर्षीय रामनरेश मिश्रा दिन के 12 बजे चापाकल से पानी लेने के लिए अपने आंगन में गए थे इसी बीच मूर्छित होकर गिर पड़े इसे देख उनकी पत्नी सुषमा देवी रोने चिलाने लगी ।
रोने चीखने की आवाज सुनकर लोग पहुँचे तो देखा कि मृतक छटपटा रहा था ।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में बिलासपुर निजी चिकित्सक के पास लगाए मगर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रेफरल अस्पताल नगर उंटारी भेज दिया मगर नगर उंटारी पहुचने के पूर्व ही रामनरेश मिश्रा की मृत्यु हो गई साव को घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
इसकी सूचना गांव में फैलते ही लोगो की भीड़ लग गया ।
चिकित्सको के अनुसार मृतक के सरीर का तापमान 109 डिग्री पहुचने के कारण मृत्यु हो गया ।
विदित हो कि प्रखण्ड में दस बजे के बाद आसमान से बरस रहे आग से लोगो का जनजीवन बुरीतरह प्रभावित हो रहा है ।
सगमा प्रखण्ड में लू से मारने वाला यह पहली घटना है ।