गढ़वा :
आज ज्ञान निकेतन विद्यालय के प्रांगण में जायंट्स ग्रुप एवं नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क ह्रदय रोग शिविर का आयोजन किया गया.
गढ़वा जिले के साथ साथ निकटवर्ती डाल्टनगंज, रामानुजगंज, सासाराम एवं विश्रामपुर के लगभग २० मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी. 8 मरीजों में विभिन्न ह्रदय रोगों एवं एक मरीज़ में फेफड़े की गंभीर बीमारी की पहचान की गयी. ३ मरीजों को ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गयी जिसमे एक शिशु भी शामिल हैं. कुछ अन्य रोगियों को हार्ट से संबंधित विशिस्ट जांचों की सलाह दी गयी. वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ विकास केशरी ने बताया की क्षेत्र के रोगियों में जागरूकता का अत्यधिक अभाव है।
कई रोगी रोग की जानकारी होने के बाद भी महीनों वर्षों तक उसका समुचित उपचार नहीं करवाते हैं और घरेलू नुस्ख़ों को अपनाते हुए समय व्यर्थ व्यतीत करते हैं। हृदय के रोगों में ऐसा विलंब अत्यधिक घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि हृदय के विकारों का दुष्परिणाम शरीर के अन्य सभी अंगों पर पड़ता है एवं विलंब के कारण उपचार और भी ज्यादा जटिल हो जाता है। उपचार में विलंब करने से उपचार के परिणाम भी कम लाभकारी सिद्ध होते हैं। डॉ विकास के साथ साथ जायंट्स ग्रुप के सभी सदस्यों ने भी रोगियों से अपने रोग एवं उसके सही उपचार के बारे में जागरूक एवं तत्पर रहने की अपील की। डॉ केशरी ने पुनः जिले के गरीब मरीज़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा की 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य संस्थाओं की मदद से आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु वह एवं अस्पताल प्रशासन प्रतिबद्ध है. अन्य रोगियों के लिए भी न्यूनतम संभव शुल्क पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी और अन्य रोगियों को भी समुचित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस सन्दर्भ में जायंट्स ग्रुप के सहयोग से ही अगले माह के तीसरे रविवार 18 जून को पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा।