मझिआंव :
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ स्थित बकोईया दुर्गा मंदिर परिसर में नपं के द्वारा लगाए जा रहे सोलर आधारित जल मीनार में घटिया सामग्री का उपयोग करने का विरोध ग्रामीणों ने रविवार को किया।
जिससे आक्रोशित होकर कनीय अभियंता संदीप कुमार कुशवाहा ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में ग्रामीणों पर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने की धमकी देते हुए थाना में तीन नामजद एवं चार अन्य के खिलाफ आवेदन दी है ।इधर इस संबंध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन देकर जांचों उपरांत कनीय अभियंता पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में ग्रामीण विकास चौबे,राकेश पाठक, मानदेव पाल,विवेक पाल,अवधेश चौधरी,अविनाश दुबे,जयप्रकाश पाठक,शशि प्रकाश पाठक,आनंद चौबे, कृपाल पाठक,कलेंद्र पासवान, ददन पाठक सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मि दुर्गा मंदिर परिसर में सोलर आधारित जल मीनार लगाया जाना है।
जिसे कनीय अभियंता संदीप कुमार कुशवाहा के द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ बनाते हुए अपने कार्य क्षेत्र से बाहर आकर नपं मझिआंव क्षेत्र के बकोईया गांव में रविवार छुट्टी के दिन प्राकलित राशि 8 लाख 11हजार 94रूपय की लागत से बनने वाले सोलर आधारित जल मीनार में महज लगभग एक लाख की लागत से घटिया सामग्री सोलर पैनल, पंप,पाइप,तार इत्यादि खरीद कर लगाया जा रहा है। जबकि हम ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि किसी अच्छे ब्रांडेड एवं प्राकलन के अनुसार सामान लगवाया जाए, जिसमें हम सभी ग्रामीण भी चंदा कर सामग्री खरीदने में सहयोग करेंगे। लेकिन उनके द्वारा घटिया सामग्री लगाने का ही जिद पर अड़े रहे।जिससे आवेश में आकर कनीय अभियंता ने कहा की है मेरा पहुंच ऊपर तक है,मैं घूस लेकर खजूरी गांव के मूसहर टोला,ग्राम बिरबंधा और दुबे तहले गांव में लगने वाले सोलर आधारित जल मीनार का स्थल बदलकर मझिआंव बाजार में कर दिया हूं।
यहां का भी कार्यस्थल बदलकर कहीं अन्यत्र जगह कर दूंगा।और ज्यादा बोलोगे तो सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में 8-10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवा जेल भिजवा दूंगा। साथ ही ग्रामीणों ने उपायुक्त से कनीय अभियंता पर कठोर कानूनी कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा सोलर आधारित जल मीनार का बदले गए स्थल से पुराने स्थल पर लगाते हुए ब्रांडेड कंपनी की सामग्री लगवाने की मांग की है।ताकि अधिक से अधिक समय तक ग्रामीण जल मीनार का उपयोग सुचारू रूप से कर सके।साथ ही यह भी बताया गया कि कोई मारपिट नहीं हुआ है सब मामला मनगढ़ंत है फजीॅ ढंग से प्राथमिकी दर्ज करवाने का कार्य किया जा रहा है। इसकी प्रतिलिपि कौपी उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक गढ़वा, कार्यपालक पदाधिकारी नपं मझिआंव एवं थाना प्रभारी मझिआंव को भी दी है।
इधर इस संबंध मे कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि प्राकलन देखने वाले वे सब कौन होते हैं।साथ ही सवाल के जवाब में कि कनीय अभियंता संदीप कुमार कुशवाहा नगर परिषद गढ़वा के हैं तो नपं मझिआंव में कैसे कार्य कर रहे हैं ज़बाब में उन्होंने कहा कि एवं मेरे अधीनस्त कनीय अभियंता है जहां मैं चाहूंगा वह कहां काम करेगा। इधर सभी ग्रामीणों ने कहां की यह कार्यपालक एवं कनीय अभियंता की धमकी से और फर्जी केस में फंसाने के डर से यह घटिया सामग्री किसी भी कीमत पर नहीं लगाने देंगे।