मझिआंव :
थाना क्षेत्र के सोनपुरवा पंचायत अंतर्गत आचछोडीह गांव निवासी सह भारतीय थल सेना के जम्मू कश्मीर में पदस्थापित गंगा पासवान ने उपायुक्त सहित अन्य पदाधिकारी को आवेदन देकर पासवान टोला में रोड का सीमांकन कराने की गुहार लगाई है।
यह गए आवेदन में लिखा गया है कि वह लगभग 2 वर्ष से लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं जिसमें खाता संख्या 71 ,प्लॉट नंबर 533 एवं 38 रकबा 0.16 डिसमिल जमीन को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है।उक्त सरकारी रास्ता मापी कराने को लेकर आवेदन अंचल कार्यालय मझिआंव को दिया गया। परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई,यहां तक कि जिस बिभाग में सेना में तैनात हैं गंगा पासवान उनके अधिकारी ने भी जिला के पुलिस सुपरिटेंडेंट को 23 माचॅ को पत्र लिखकर अवगत कराया था, परन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी इस मामले की लिखित शिकायत उपायुक्त को देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
उपायुक्त के निर्देश के बावजूद भी अंचल पदाधिकारी के द्वारा उक्त स्थल का मापी नहीं कराईं गई। जबकि वह जमीन हाल सर्वे में रास्ता का जमीन अंकित है। आवेदन में यह भी लिखा गया है कि पासवान टोले तक जाने के लिए रास्ता बचा ही नहीं है, जिसे आदमी से लेकर पशुओं तक का रास्ता आने -जाने का अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा उक्त जमीन को मापी कराने को लेकर केवल 4 बार नोटिस निकाली गई। जो इस प्रकार से है : 12 /7/22, 23/7/22,27/4/23, एवं 20/5/23 परंतु चार नोटिस निकालने के बावजूद भी अभी तक उक्त जमीन का मापी नहीं कराया गया है। आवेदक सह फौजी गंगा पासवान ने बताया कि सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता से अंचल कार्यालय में जाकर आग्रह करने पर उन्होंने कहा कि उक्त जमीन को किसी भी कीमत पर हम मापी नहीं कराऐंगे,चाहे विधायक, मंत्री या पदाधिकारी के पास जाना है जाओ कोई कुछ नहीं करेगा, साथ ही उन्होंने यह भी धमकी दिया कि ज्यादा बहस करने पर ईसका परिणाम बुरा भुगतना पड़ेगा।
जिससे फौजी श्री पासवान ने कहा कि मैं अपने देश की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात हैं और इस तरह के अंचल पदाधिकारी के द्वारा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने से मैं आऊंगा मेरे पूरे परिवार पर ऐसा में है कि कहीं मेरे साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी रामजी प्रसाद गुप्ता से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह जमीन आलोक दुबे जज का है,तथा वे बोलते हैं कि उनका जमीन है। साथ ही सीओ ने कहा कि यह सब बात मोबाइल पर मत पूछा कीजिए एवं मोबाइल तुरंत काट दिये।