मेराल :
थाना क्षेत्र के कजराठ गांव में दो दिन पूर्व शादी के दौरान अश्लील गाना बजाने का विरोध करने को लेकर स्थानीय लोगों तथा बाराती के बीच मारपीट की घटना घटी थी। उक्त घटना को लेकर लड़की के पिता शंकर राम द्वारा गांव के हीं पांच नामजद लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है।
दिए गए आवेदन के अनुसार शंकर का कहना है कि मैं अपनी पुत्री अंजली कुमारी की शादी रमुना थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी मिथिलेश कुमार पिता हरिहर राम से कर रहा था तथा 20 मई की रात्रि मेरे घर बारात आई थी। जब बारातियों को नाश्ता कराया जा रहा था उसी क्रम में कजराठ गांव के ही काशीराम पिता अकलु राम, दिनेश राम पिता स्वर्गीय सुदामा राम, ललन राम तथा ओमप्रकाश नाम दोनों का पिता सरजू राम कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे तथा अपराधियों के साथ मारपीट करने लगे।
,लोगों ने अग्नियास्त्र का भी भय दिखाया तथा शादी के लिए लगाए गए टेंट, साउंड बॉक्स इत्यादि को छतिग्रस्त कर दिया । उक्त घटना में बराती की ओर से कई लोग घायल हुए जिनमें डंडई के बबलू रामपिता बिरझन राम, कृष्णा कुमार पिता संजय राम, बाबूलाल पिता जय गोविंद राम, सतेश कुमारपिता,बुद्ध राम राम,,राजा राम पिता संजय रवि सभी टनडवा रमना शामिल है। मारपीट की घटना के बाद बराती शादी किए बगैर हीं वापस लौटे गए थे लेकिन मेराल थाना प्रभारी तथा गांव के बुद्धिजीवियो ने लोगों को समझा-बुझाकर किसी प्रकार से शादी संपन्न कराया। लड़की के पिता शंकर राम ने आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए मेराल पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।