भवनाथपुर : प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत-अरसली(दक्षिणी) के निवासी गोपाल चंद्रवंशी के 23 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार का शव गढ़वा स्थित ओबरा में मिला..,
हैजानकारी के अनुसार बुका निवासी बखोरी राम के पुत्र विश्वनाथ राम मृतक मंटू कुमार को अपने मामा के यहाँ नगर स्थित पाल्हे ग्राम में बारात जाने हेतु लेकर गया था जहाँ से टंडवा (ओबरा) के लिए बारात गई थी।वही बारात में ही मृतक के साथ अन्य लोगों के साथ कुछ कहा सुनी हुई थी।फिर अहले सुबह 4 बजे मृतक के घर फोन आया कि आपका लड़का का शव ओबरा रोड पर पड़ा है आनन फानन में जब परिजन वहाँ पहुँचे तो देखा कि मृतक के शरीर मे चाकू गोदा गया है और बुरी तरह चेहरा पर वार किया गया है तब परिजनों ने स्थानीय थाना को सूचित किया पुलिस मौके पर पहुँच कर शव अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु गढ़वा सदर हॉस्पिटल भेज दी और परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जाँच में जुट गई है,इधर अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौप दी गई है ।