गढ़वा : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के DEA-FUND के अंतर्गत SA-DHAN ने अपने सहयोगी संस्थानों के साथ वित्तीय साक्षरता फैलाने हेतु पलामू जिला अंतर्गत सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड के तत्वाधान में आज इस योजना अंतर्गत डाल्टनगंज के चंद्रा रेसिडेंसी होटल में इस RBI-DEA Workshop की शुरुआत की गई।

इस कार्यक्रम में 120 से अधिक महिला उद्यमियों जो छोटे-छोटे वित्तीय सहायता पाकर आज के दौर में अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार को वित्तीय तौर पर मजबूत कर रही हैं, उन्हें इस वर्कशॉप के माध्यम से उनमें वित्तीय साक्षरता की लौ जलाई गई। जिसमें उन्हें छोटे-छोटे बचत एवं निवेश कैसे किया जाता है? भारत सरकार के अलग-अलग तरह के योजनाओं के बारे में ,एटीएम का प्रयोग करने के बारे में ,आज के दौर में होने वाले साइबर क्राइम से बचने के लिए अलग-अलग तरीकों के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सत्या माइक्रोकैपिटल लिमिटेड के रीजनल मैनेजर्स अरुण मौर्य एवं सुनील रजक जी के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में इस योजना से युवाओं एवं महिलाओं को होने वाले लाभ पर संपूर्ण रूपेण प्रकाश डाला ।
संस्थान के ट्रेनर अजीत कुमार पोद्दार एवं आदित्य कुमार ने इस वर्कशॉप के विजन ,मिशन और मोटो को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में आए हुए सभी महिलाओं को पूरी तन्मयता से सभी बिंदुओं को समझाते हुए ट्रेनिंग प्रदान की ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डाल्टनगंज प्रबंधक कमलेश भारद्वाज के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अतुल कुमार पांडे के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के आशुतोष कुमार, नितीश सिंह, नैंसी कुजूर, श्यामला राय एवं अन्य सभी उधमिता विकास अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।