धुरकी : जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अंबुज कुमार ने धुरकी के खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे सभी युरिया डीएपी खाद्य की बिक्री करने वालों दुकानदारों मे हड़कंप मच गया।
जांचोपरांत कृषि पदाधिकारी ने धनंजय कुमार, एनाएतुल्लाह अंसारी, ज्ञानी यादव व रवी साव के दुकान का जांचोपरांत स्टाॅक पंजी व किसानों द्वारा खाद की बिक्री का भुगतान इ पॉस मशीन का जांच करने के क्रम में दुकानदारों के द्वारा नहीं दिखाए जाने पर खाद बिक्री का लाइसेंस रद करने की बात उन्होंने कही। जांच करने के क्रम में उन्होंने दुकानदार को कहा की खाद की कालाबाजारी तथा मूल्य से अधिक दाम लेकर खाद बिक्री करने की शिकायत पर संबंधित दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा की महामारी के दौर मे किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेकर खाद की बिक्री करना अपराध है।
वहीं रवि साव के द्वारा कृषि पदाधिकारी के समक्ष दो दिन का समय लेकर अपना इ पॉस मशीन प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा जिस पर कृषि पदाधिकारी ने मंगलवार तक को इ पॉस प्रस्तुत करने के लिए समय दिया है।